नन्ही चुनमुन की आँख अचानक एलार्म सुनकर खुल गई। नन्ही चुनमुन ने देखा उसका प्रिय बिल्ला एक चूहे के बिल के सामने बहुत ध्यान लगाकर बैठा हुआ था। चुनमुन को उस नठखट चूहे से कोई विशेष लगाव नहीं था । वह चूहा बिना किसी कारण के चुनमुन का बहुत नुकसान पहुंचा रहा है । कभी उसकी काॅपी, कभी किताब तो कभी उसका कोई साफ्ट ट्वाय अगर अलमारी या शेल्फ के अंदर बंद करके नहीं रखा हो , वह काट देता था । चुनमुन उस चूहे को सजा देना चाहती थी ।
बिल्ला (जेजे) बहुत कोशिश करता था कि किसी तरह (चुसकी) चूहे को पकड़ ले लेकिन लगातार कोशिश के बावजूद उसे पकड़ नहीं पाता था। बैठे बैठे जेजे बिल्ले को एक उपाय सूझा । वह चुनमुन की ट्वाॅय टेबल के पास पड़े पुराने खिलौनेे से एक रोबोट उठा लाया । जेजे ने ही चुनमुन के कम्प्यूटर से उसमे प्रोग्रामिंग की "कि चुसकी चूहे को बेबी चुनमुन के सामानों से दूर रखो" । फिर जेजे साॅकेट मे प्लग लगा कर रोबोट को चार्ज करने लगा । चुसकी चूहा , जेजे की हरकतें देख रहा था । चुसकी समझ गया जेजे की यह कोई नई चाल है ।
रोबोट जब चार्ज हो गया तो वह चुसकी की ओर भागा । चुसकी आगे आगे और रोबोट उसके पीछे पीछे । वह चुसकी को चुनमुन के स्कूल के पास या चुनमुन के किसी भी सामान के पास फटकने भी नहीं दे रहा था । इधर, चुसकी के नथुनों मे, चुनमुन के बैग के बाहर रखे टिफिन बॉक्स से अधखाए पनीर पराठे की खुश्बू आ रही थी । उसने मौका मिलते ही रोबोट के ऊपर चुनमुन के दादा जी की छड़ी गिरा दी जिससे रोबोट के अंदर लगी सेल(बैटरी) खिसक गई और रोबोट ने काम करना बंद कर दिया । चुसकी ने झट से चुनमुन के टिफिन बॉक्स सेणम पनीर पराठा निकाल कर खाया और चुनमुन की टेबल पर डांस कर जेजे को चिढ़ाने लगा।
जेजे आँख बंद कर चुपचाप पड़ा रहा और मौका मिलते ही उसने रोबोट की से ठीक ठाक की फिर कम्प्यूटर पर प्रोग्रामिंग की इस आतंकवादी चुसकी को छोड़ना नहीं इसे पकड़कर चूहेदानी मे डाल देना है । नई प्रोग्रामिंग से लैस रोबोट ने भागदौड़ कर चुसकी को पकड़ लिया और चूहेदानी मे डाल दिया । अब जेजे की खुश होने की बारी थी ।
शरद कुमार श्रीवास्तव
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें