मेरी नानी अच्छी नानी
प्यारी सी सुना कहानी
एक हो राजा एक रानी
परी देश की या महारानी
मेरी नानी अच्छी नानी
प्यारी सी सुना कहानी
बादल देश काला काला
या सुन्दर परियों वाला
मेरी नानी अच्छी नानी
प्यारी सी सुना कहानी
पंखों वाला घोड़ा ही हो
रेस में कभी दौड़ा भी हो
भाता नही पोकेमान देखो
बोर लगता डोरेमान देखो
मेरी नानी अच्छी नानी
प्यारी सी सुना कहानी
मम्मी को उसकी नानी
थीं सुनाती रोज कहानी
मेरी नानी अच्छी नानी
तू भी मुझे सुना कहानी
शरद कुमार श्रीवास्तव
वाहहहहहहह सुंदर बालगीत ..
जवाब देंहटाएंनानी की प्यारी प्यारी कहानी!
जवाब देंहटाएंबाह! यादें नानी की ताजा कर दीं!
धन्यवाद, शरद जी!