नया वर्ष (विक्रम संवत 2075) की बधाई और शुभकामनाएं
चैत्र माह शुक्ल पक्ष आया
नव वर्ष की खुशियाँ लाया
नव-उल्लास भर कर आया
नवरात्रि पर्व लेके ये आया
नया वर्ष है आया
नया वर्ष है आया
नव पल्लव किसलय सुन्दर
सुखद हवा मनोहर सुखकर
नई कामना नई भावना लाया
नई खुशियों के उपहार लाया
नया वर्ष है आया
रबी की फसल को घर लाया
बागों में जामुन आम बौराया
तोते कोयल ने मधुर है गाया
सब लोगों ने नव वर्ष मनाया
नव वर्ष है आया
नव वर्ष है आया
सत्र परीक्षा का अंत है आया
बच्चों का मन बहुत हर्षाया
छुट्टियों का आनन्द मनाया
छुट्टियों का आनन्द मनाया
सब लोगों ने हिलमिल गाया
नया वर्ष है आया
शरद कुमार श्रीवास्तव
बहुत बढ़िया रचना बधाई हो
जवाब देंहटाएंबहुत सुंदर रचना बधाई हो सर
जवाब देंहटाएंसर मै अपनी रचना यहाँ कैसे भेज सकता हूँ दिशा निर्देश करें कृपया
जवाब देंहटाएं