ब्लॉग आर्काइव

सोमवार, 26 नवंबर 2018

प्रिया देवांगन प्रियू की रचना : दीवाली मनायेंगे




चलो जलायें दीप साथियों , मिल कर खुशियाँ मनायेंगे।
एक एक दीप जलाकर हम , अंधियारा दूर भगायेंगे।।
गली मुहल्ले साफ रखेंगे , कचरा नही फैलायेंगे।।
स्वच्छ वातावरण रहेगा , मिलकर दीप जलायेंगे।
नही लगायें झालर मालर , एक एक दीप जलायेंगे।।
 दीपक की रौशन से हम , घर घर को सजायेंगे ।
खूब खायेंगे खील बताशा  , दिवाली मिलकर मनायेंगे।।
आतिशबाजी बड़े करेंगे , फुलझड़ी बच्चे जलायेंगे।
 मिलकर सब खुशियाँ मनाये , एक एक दीप जलायेंगे ।।

प्रिया देवांगन "प्रियू"
 पंडरिया 
जिला - कबीरधाम  (छत्तीसगढ़)





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें