गुलाब का फूल है जिनकी पहचान
टोपी बढ़ती है जिनकी शान
बच्चों पर देते थे जान
ऐसे थे चाचा नेहरु महान।
विश्व शांति की छेड़ी तान
प्रगति का दिया हमें ईनाम
अमन-शांति का दिया पैगाम
गुलाबों सा महकाया हिंदुस्तान।
भारत को करवाया स्वतंत्र
भरा हर दिल में प्रेम का मंत्र
हार न होगी, ये भी समझाया
आगे बढ़ने का पाठ हमें पढ़ाया
बच्चों से है इनका पुराना नाता
ये हर दिल समझ ना पाता
जन्मदिवस किया बच्चों के नाम
हे चाचा नेहरु, तुम्हें शत-शत प्रणाम ।
परी महाजन
कक्षा - नौ डी
ऐमिटी इंटरनेशनल स्कूल
गुरूग्राम
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें