आई चिड़िया चूं चूं करती
बैठ पेड़ पे मेरा मन हरती
कंठ सुरीला मधुर है वानी
सुनाती सबको राम कहानी
दाना खाना उड फिर जाना
बेबी से मिलने वापस आना
बेबी चिड़िया खूब बतियाते
जाने बातें क्या करते जाते
बेबी बोली कल जल्दी आना
मेरे हाथ से तुम दाना खाना
चिडिया बोली बड़ी हो जाओ
फिर तुम एक पौधा उपजाओ
शरद कुमार श्रीवास्तव
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें