अपने अधिकारों को तो खुले आम माँग रहे हो,
फिर क्यों अपने कर्तव्य से भाग रहे हो।
मोदी जी को तो सभी को लाना हे,
पर घर से बाहर नहीं निकलना है।
आज़ाद भारत के लिए कुछ करना है,
तो अपना कर्तव्य निभाओ।
इससे सभी का फायदा,
तुम भी अपना अधिकार पाओ।
आओ सब मिलकर एक सुनहरा भारत बनाएँ,
भ्रष्टाचार और आतंकवाद को दूर भगाएँ।
वीर शहीदों के आज़ाद भारत का सपना करो साकार,
अपना अधिकार माँगो तब, जब बन जाओ जिम्मेदार।
आओ मिलकर अपनी संस्कृति बचाएँ,
और आज़ाद भारत को बेहतर बनाएँ।
आओ सब मिलकर एक सुनहरा भारत बनाएँ,
भ्रष्टाचार और आतंकवाद को दूर भगाएँ।
- प्रणव अग्रवाल
कक्षा - नौ सी
एमिटी इंटरनेशनल स्कूल
बहुत बढ़िया प्रयास 👏👏👏
जवाब देंहटाएं