अमर शहीद भगत् सिंह सुखदेव और राजगुरु
1907 के 27 सितंबर को भारत का ऐसा लाल हुआ
शीश चढाने भारत माँ को जग मे आप मिसाल हुआ
सरदार किशन सिंह ,माँ विद्यावती का प्यारा लाल हुआ
लायलपुर के बंगा गांव का बेटा धरती पर कमाल हुआ
नाम भगत सिंह सपूत देश का अंग्रेजो का काल हुआ
इसी लायलपुर मे 1907 में जन्म लिया एक सिंह- शावक ने
नाम सुखदेव दिया था उसको मात पिता अभिभावक ने
था छोटा कुछ माह राजगुरु, पूने में जन्म लिया था जिसने
छापेमारी की युद्ध प्रणाली की निपुणता अद्भुत थी जिसमें
लाला जी पर लाठी का बदला इन सिंहों ने खूब लिया
राजगुरू सुखदेव संग भगतसिंह ने सैन्डर्स को शूट किया
ये सिंह भारत माता की खातिर फाँसी पर हँस झूल गए
शेर बन 23 मार्च1931 को फांसी पर चढ़े शहीद हुए
भारत रत माता के इन सपूतों को शत शत नमन हम करते हैं
अपने मन के भावों के श्रद्धा प्रसून हम इनको अर्पित करते हैं
शरद कुमार श्रीवास्तव
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें