ब्लॉग आर्काइव

शुक्रवार, 16 दिसंबर 2022

"चुस्की-मुसकी और सड़क पार " बालकधा अंजू जैन गुप्ता

 




एक (12)बारह साल की लड़की थी उसका नाम था " टिया"।एक दिन जब टिया अपने विद्यालय से वापिस आती है तो वह देखती है ,कि उसकी मम्मी टिया के लिए एक बिल्ली लेकर आई हुई थी। टिया बिल्ली को देखते ही ज़ोर से चिल्लाती है" मम्मी - मम्मी इसे हटाओ यहाँ से यह हमारे घर में कहाँ से आ गई?"तभी उसके पापा सामने से आते है और कहते है ,नहीं- नहीं बेटी घबराओ नहीं, ये तो "pet animal है"  अर्थात पालतू जानवर ,जिसे कि हम अपने घर में रख सकते है। इसे हम तुम्हारे लिए लाए है ,इससे डरो नहीं इधर आओ और इससे मित्रता कर लो।टिया पापा की बात सुनकर  बिल्ली से मित्रता कर लेती है।और टिया प्यार से उसका नाम "मुसकी "रख देती है। अब टिया रोज़ मुसकी के साथ खेलती  है और उसे अच्छी -अच्छी  बातें भी सिखाती थी ।एक दिन टिया के मम्मी- पापा को कहीं जरूरी काम से जाना होता है ,पर जाते वक़्त टिया की मम्मी टिया और मुसकी को बुला कर कहती है," कि टिया और मुसकी तुम दोनों एक दूसरे का खयाल रखना हम थोड़ी देर में आ  

जाएंगे। "टिया कहती है, अच्छा मम्मी "आप चिन्ता मत करो हम एक दूसरे का खयाल रखेगे ",और मुसकी भी सिर्फ़ हिलाकर   मयाऊँ -मयाऊँ की बोली में कहती है ठीक है। 

अब मम्मी पापा के बाहर जाते ही उन दोनों का दूध पीने का मन होता है, परन्तु टिया देखती है कि  घर में तो दूध ही नहीं है। टिया मुसकी को दूध लाने के लिए रूपये देती है और कहती है ,"कि मुसकी जाओ बाजार से एक पैकेट दूध ले आओ परन्तु तुम अकेले मत जाना साथ वाले घर से अपनी मित्र बिल्ली चुस्की को भी ले जाना।"अब मुसकी   मयाऊँ -मयाऊँ कहकर सिर हिलाते हुए बाजार से दूध लाने के लिए निकल पड़ती है। वह चुस्की को भी बुला लेती है। अब रास्ते में चलते चलते उन्हे सड़क पार(road - cross) करनी पड़ती है।सड़क पर देखते ही चुस्की रोने लगती है। उसे रोता हुआ देख मुसकी पूछती है ,"क्या हुआ तुम रो क्यो रही हो?"तब चुस्की कहती है ,'कि मुझे तो सड़क पार करनी ही नहीं आती अब मैं क्या करूँ?' तब मुसकी कहती है," कि चुस्की सड़क पार करते समय हमें सबसे पहले अपनी right sideअर्थात दाईं ओर देखना चाहिए कि कोई वाहन (vehicle) अर्थात बस,स्कूटर, साइकिल आदि तो नहीं आ रहे फिर हमें अपने left side अर्थात बाईं ओर देखना चाहिए कि वहाँ से तो  कोई वाहन नहीं आ रहा है  और अन्त में हमें फिर से अपने right side अर्थात दाईं ओर देखना चाहिए।" जब दोनों ओर से कोई वाहन नहीं आ रहा हो तभी हमें सड़क पार करनी चाहिए समझी चुस्की !हाँ मुसकी समझ गई पर तुम्हें ये सब बातें कैसे पता ?अरे !मुसकी मुझे तो ये सब बातें टिया दीदी सिखाती हैं। चलो -चलो अब जल्दी से दूध लेकर घर चलते हैं टिया दीदी हमारा इंतजार कर रही होगी। 




   अंजू जैन गुप्ता

गुरुग्राम


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें