वंदे मातरम गाना है
छब्बीस जनवरी मनायेंगे,तिरंगा हम लहरायेंगे।
तीन रंग का हमारा तिरंगा,शान से हम फहरायेंगे।
इस झंडे को पाने खातिर,कितने जान गंवाये है।
वीर सपूत बलिदानी हो के,इसका मान बढ़ाये है।
वंदे मातरम का नारा लगाके,देश भर में फैलाना है।
वंदे मातरम वंदे मातरम वंदे मातरम गाना है।
रचना
प्रिया देवांगन "प्रियू"
गोपीबंद पारा पंडरिया
जिला -- कबीरधाम ( छ ग )
Email -- priyadewangan1997@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें