एक दिन मै बाहर गई थी, मुझे ख्याल आया कि मैं नानाजी के साथ संग्रहालय देखने जाऊँ । जब मैं वहाँ गई तो मुझे वहाँ पुराने जमाने के अलग अलग जानवर पक्षी देखने को मिले । a वहां पे मुझे पुराने जमाने की वीर प्रजातियां देखने को मिली ।
वहाँ बहुत अच्छे जानवर पक्षी थे । पिछले बार मैं जब संग्रहालय देखने गई थी तब भी मुझे बहुत मजा आया था और इस बार भी मुझे बहुत मजा आया है । इस तरह मैंने अपनी छुट्टियां बहुत मजे मे गुजारी । बहुत शीघ्र मै दूसरी कहानी सुनाऊँगी । धन्यवाद ।
पीहू
सुपुत्री श्रीमती स्तुति और श्री संजीव श्रीवास्तव
फ्रीडम फिघ्टर्स एन्क्लेव
नई दिल्ली
Very good pihu baby...bahut achchi lagi kahani..
जवाब देंहटाएंपीहू की तरफ से धन्यवाद
जवाब देंहटाएं