चलो चलें एक पेड़ लगायें,
धरती को हम स्वर्ग बनायें ।
चारों ओर हरियाली छाये ,
खुशियों की बगिया महकायें ।
पौधे लाकर हम लगायें,
चारों ओर घेरा बनायें ।
खाद पानी रोज डालें,
जानवरों से इसे बचायें ।
नये नये कोपल निकलेंगे ,
हर डाली पर पत्ते बिखरेंगे ।
उड़ उड़ कर पक्षी आयेंगे ,
चींव चींव मीठे गीत गायेंगे ।
ताजा ताजा फल लगेंगे,
बच्चे बूढ़े खुश रहेंगे ।
सुंदर सुंदर फूल खिलेंगे ,
इसकी सेवा खूब करेंगे ।
महेन्द्र देवांगन "माटी"
गोपीबंद पारा पंडरिया
जिला -- कबीरधाम (छ ग )
पिन - 491559
मो नं -- 8602407353
Email -mahendradewanganmati@gmail.com
सुंदर बाल कविता...
जवाब देंहटाएंपर्यावरण के प्रति एक संदेश भी ....
अतिसुंदर
जवाब देंहटाएंबाल कविता