१) यदि सूर्य की तरह चमकना चाहते हो तो पहले सूर्य की तरह जलना सीखो|
बाधायें पारकर, मुश्किलों का सामना करके खरा सोना बनना सीखो|
२) महान व्यक्ति की पहचान,
नियमित दिनचर्या,कठिन परिश्रम एवं अपने निर्धारित लक्ष्य की ओर ध्यान केन्द्रित करना होता है|
३)समय अपनी गति से चलता रहता है |
जीवन मे सफलता उसी को मिलती है जिसने समय की महत्ता समझी और एक पल भी व्यर्थ गंवाये बिना जीवन पथ पर आगे बढ़ते गये|
४)जो व्यक्ति अपनी गलती होते हुए भी अपनी गलती स्वीकार नहीं करता वह इन्सान जीवन मे कभी भी सफल इन्सान नहीं बन सकता|
५)जितना ऊँचा उड़ सकते हो ऊड़ो, आसमान से भी ऊँचे उड़ो, लेकिन तुम्हारे पैर हमेशा धरती पर रहें|
कहने का मतलब बड़ी बड़ी कामयाबी हासिल करो पर कभी किसी बात का गुरूर नहीं करना|
मंजू श्रीवास्तव हरिद्वार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें