एक एक पेड़ लगायेंगे ,
पर्यावरण बचायेंगे ।
नही फैलायेंगे कूड़ा कर्कट,
देश को स्वच्छ बनायेंगेे ।
आओ मिलकर पेड़ लगाये,
जीवन में खुशियाँ फैलायें।
शुद्ध वातावरण बनाये ,
बीमारी को दूर भगायें ।
शुद्ध ताजा हवा चलेगा ,
राही को छांव मिलेगा ।
नही भटकेंगे पक्षी सारे
पेड़ों पर घोसला बनायेंगे,
एक एक पेड़ लगाकर
पर्यावरण बचायेंगे ।
प्रिया देवांगन "प्रियू "
पंडरिया (कबीरधाम )
छत्तीसगढ़
शाबाश प्रियू जी
जवाब देंहटाएंबहुत बढ़िया रचना बधाई हो
जवाब देंहटाएं