ब्लॉग आर्काइव

शनिवार, 16 जून 2018

कृष्ण कुमार वर्मा की बाल कविता : प्यासी चिड़िया








एक चिड़िया आई आँगन में ,
बैठ गयी खाली बर्तन पर ।
लगी बड़ी थी उसको प्यास ,
चू - चू कर रही थी खास ।

फिर बिटिया शिक्षा ने ,
उठायी छोटी सी गिलास ।
निकाली पानी और 
ले गई उसके पास ।

चिड़िया रानी ने प्यास बुझाई ,
बेबी शिक्षा को अपनी दोस्त बनाई ।
अब रोज सवेरे वह उड़ते आती ,
बिटिया को जल्दी सुबह उठाती ।

खूब प्यार से साथ में खिलाती ,
प्यारी चुनचुन कहकर उसे बुलाती ।। 




                              कृष्ण  कुमार  वर्मा 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें