ब्लॉग आर्काइव

बुधवार, 6 जून 2018

बुशरा तब्बसुम का बालगीत : मैंने सोचा में हूँ घोड़ा





कल मे खुश था थोड़ा थोड़ा
मैने सोचा मै हूँ घोड़ा
टकबक टकबक खूब चलूँगा
अब तो चारे पर ही पलूँगा


दूध वूध ना पीना पड़ेगा
कोई भी नही मुझसे लड़ेगा ।
लेकिन कोई चढ़ बैठा तो?
मेरे कानो को ऐंठा तो?


पीठ पे चाबुक दे मारेगा
जोश मेरा सारा हारेगा
झट से मैने सपना तोड़ा
मुझको तो नही बनना घोड़ा ।




                         बुशरा तबस्सुम
                         रुड़की , उत्तर प्रदेश

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें