चाचा का है जन्मदिन
सब बच्चे इठलाएँगे
चाचा नेहरु की जेब में गुलाब रख
दुनिया को महकाएँगे ।
हमारे प्यारे चाचा नेहरु
सारे जग से न्यारे चाचा नेहरु
शुद्ध थे उनके सारे विचार
बच्चों से था उन्हें बहुत ही प्यार
प्रशंसनीय कार्य व आचरण ने
बनाया उनको मनुष्य महान
दयालु व सदाचारी होने के कारण
आज तक उनको मिलता है सम्मान ।
पंडित जवाहरलाल नेहरु, बच्चों के चाचा नेहरु को
उनके जन्मदिन पर याद करें
सबके प्यारे, बच्चों के राजदुलारे
चाचा को -
नत शिर होकर प्रणाम करें ।
- सुदीक्षा सरकार
कक्षा - नौ
एमिटी इंटरनेशनल स्कूल
सफल प्रयास सुदीक्षा 👍👏👏
जवाब देंहटाएं