चिड़िया
*********
चींव चींव करती चिड़िया रानी ,
छत पर रोज है आती ।
ची ची ची ची करते करते
दाना को है खाती।
आसमान की सैर करके
बड़े मजे से आती।
पंख फैला कर चिड़िया रानी
फुदक फुदक कर गाती ।
शाम सबेरे घर में आती
अपना गीत सुनाती
छोटे छोटे बच्चों को लेकर
फुर्र से है उड़ जाती।
प्रिया देवांगन " प्रियू"
पंडरिया
जिला - कबीरधाम (छत्तीसगढ़)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें