ठंड का मौसम है आया
चारों तरफ धुआँ है छाया
सूरज छत पर निकल है आया
अपने संग में धूप है लाया
चारो तरफ कोहरा है छाया
रास्ते को बंद कराया।
सुबह सुबह सब दौड़ लगाते
व्यायाम करके सेहत बनाते
ठंडी ठंडी हवा है पाते
शरीर को स्वस्थ बनाते
ताजा ताजा फल है खाते
बीमारी सब दूर भगाते ।।
प्रिया देवांगन "प्रियू"
पंडरिया
जिला - कबीरधाम (छत्तीसगढ़)
ठंड का मौसम ! सुंदर कविता !
जवाब देंहटाएं