आओ बच्चो स्कूल चले हम ,
रोज नयी नयी चीज़े सीखे हम ...
पढ़ना , लिखना और खूब खेलना ,
अच्छी बातें , हरपल है बोलना ...
शिक्षक जीवन के मूल्य सिखाते ,
शिक्षा का निरंतर महत्व बताते ...
गणित , विज्ञान , भाषाओ का अभ्यास कराते ,
मन से भय और दुविधाओं का जाल हटाते ....
जीवन मे आगे बढ़ना है , खूब पढ़ाई करना है ,
रोज स्कूल जाना है , चुनौतियों से आगे बढ़ना है ...
आओ बच्चो स्कूल चले हम ,
रोज नयी नयी बाते , सीखे हम ...
कृष्ण कुमार वर्मा
चंदखुरी फार्म , रायपुर [ छतीसगढ़ ]
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें