ब्लॉग आर्काइव

बुधवार, 26 जून 2019

लल्ला की आंखों मे पानी : बालगीत : शरद कुमार श्रीवास्तव






















लल्ला की आंखों मे पानी
छुट्टियों की खत्म कहानी
नानी के घर से अभी आया
दादीजी ने बस्ता खुलवाया

छुट्टी की मस्ती फुर्र हो गयी
होमवर्क मे वो कहाँ खो गई
अब तो लल्ला जायेगा शाला
शुरू हो गया फिर वही बवाला




शरद कुमार श्रीवास्तव

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें