रोली और विहान आज बहुत खुश हैं।रोली पाँचवी कक्षा में पढती है और विहान पहली(1st) कक्षा में पढता है।
आज जब माँ उन्हें सुबह उठाने जाती है ;तो क्या देखती है कि बच्चे तो अपने बिस्तर पर ही नही है उन्हें वहाँ न पाकर माँ घबरा जाती है और उन्हें हर जगह खोजना आरम्भ कर देती है। तभी रोली पीछे से आ माँ को गले लगा लेती है और माँ भी रोली को स्कूल ड्रैस में देखकर आश्चर्यचकित रह जाती है।
माँ कहती है अरे ! यह क्या रोली तुम तो विद्यालय जाने के लिए तैयार भी हो गई ,मैं तो तुम्हे उठाने आई थी और विहान कहाँ है ?वह कहीं नज़र नही आ रहा तभी विहान की आवाज आती है माँ- माँ मैं तो यही हूँ ,देखो आपके सामने।आज तो मैं भी स्वयं ही तैयार हो गया हूँ। चलो -;चलो माँ पापा को बोलो हमें जल्दी से विद्यालय छोड़ दे नहीं तो देर हमें देर हो जाएगी । आज तो हमे स्कूल जाना है।माँ यह देखकर और सुनकर फूली न समाती कि आज दोनो बच्चे विद्यालय जाने के लिए कितने उत्सुक है और उनके कितना उत्साह भरा हुआ है।आखिर आज बच्चे पूरे दो साल के बाद विद्यालय जाएँगे ।
माँ कहती है कि विहान बेटा अभी तो विद्यालय जाने मे समय है , आओ तब तक मै तुम दोनो को कुछ महत्वपूर्ण बातें बता देती हूँ।
कुछ नियम है जिनका तुम्हे रोज पालन करना है। माँ की बात रोली और विहान कहते है कि, हाँ -हाँ माँ आप बताओ विद्यालय जाने के लिए तो आप जो भी कहोगी हम सब करेगे ।
माँ कहती है कि बच्चो तुम्हें पता है न कि कोरोना की वजह से ही सभी विद्यालय बन्द हो गए थे और सभी की कक्षाएँ भी आनलाइन हो रही थी किन्तु अब जैसे जैसे कोरोना का प्रकोप कम हो रहा है तो सभी विद्यालय धीरे- धीरे खुलते जा रहे है; किन्तु अभी भी कोरोना पूरी तरह से समाप्त नही हुआ है इसलिए तुम दोनो को कुछ नियमो का पालन करना पड़ेगा।जैसे-
* विद्यालय मे हर समय मास्क पहन कर रहना होगा।
* अपने साथ सैनिटाइजर रखना होगा और जरूरत पड़ने पर हाथों को सैनिटाइज करना होगा।
* कुछ भी खाने से पहले और बाद मे हाथों को अच्छे से धोना होगा।
* एक दूसरे से थोड़ी दूरी बनाए रखनी होगी।
* अपना टिफिन और पानी किसी से बाँटना नही होगा।
* तभी विहान बोल पड़ता है कि माँ आप ही तो कहती थी हमें ( share)शेयर करना चाहिए। (sharing ) शेयरिंग करना अच्छी बात है और अब आप ही ऐसा करने से मना कर रहे हो तभी रोली कहती है अरे बुदधु ! तुझे इतना भी नही पता कि कोरोना तो एक दूसरे को छूने से ही फैल जाता है अगर किसी को होगा तो हमे भी हो जाएगा तभी तो माँ हमे शेयरिंग करने के लिए मना कर रही है।
रोली की बात सुनकर माँ कहती है ,हाँ विहान बेटा रोली ठीक ही कह रही है और ऐसा सिर्फ थोड़े समय के लिए ही ऐसा करना है।
कुछ समय बाद जब तुम सब बच्चो को भी वैक्सीन लग जाएगी व कोरोना का प्रकोप भी पूरी तरह से समाप्त हो जाएगा तब तुम सब पहले की तरह शेयरिंग भी कर सकते हो और मस्ती भी।
माँ की बात पूरी होते ही विहान कहता है , हाँ जी मम्मा हम सब बातों का ध्यान रखेंगे और सारे नियमों का पालन भी करेंगे। अब जल्दी से पापा को बोलो कि हमे विद्यालय छोड़ आए।विहान की बात सुनकर माँ बोलती है कि अरे मेरे नन्हे- मुन्ने , प्यारे -प्यारे बच्चो पहले नाश्ता तो कर लो तभी तो विद्यालय मे पूरे दिन पढ़ने व मस्ती करने के लिए तुम्हें एनर्जी मिल पाएगी।
माँ की बात सुनकर दोनो जल्दी से नाश्ता कर लेते है और तुरंत हीअपने पापा के साथ विधालय के लिए निकल पड़ते है।
अंजू जैन गुप्ता
गुरूग्राम