भारत
देश यही परिवार यही
हिन्दु यही मुसल्मान यही.
सिख तेरा इसाई भी तेरा
सबका है यही बसेरा .
एकता हमारी ताकत है
प्रेम ही इबादत है
फिर यू आपस मे लड कर
करे क्यो तुझे कमजोर
तेरी शान के खातिर
रहे सदा हम हाज़िर
न करेंगे उसे माफ़
करे जो तेरी छवि खराब
दिल से ये शपथ रही
देश यही परिवार यही.
अर्पिता अवस्थी
raressrare@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें