ब्लॉग आर्काइव

मंगलवार, 6 दिसंबर 2016

महेन्द्र देवांगन का बालगीत


प्यासी चिड़िया

प्यासी चिड़िया ढूंढ रही है

पानी की एक बूंद

इधऱ उधर सब भटक रही हैं

पूरे झूंड के झूंड ।


चीं चीं चीं चीं करते करते

कंठ गया है सूख

झुलस रही हैं ताप में

कैसे मिटाये भूख ।

दया करो इन चिड़ियों पर

कोई न इसे भगाओ

छत के ऊपर पानी रखकर

दया भाव दिखलाओ ।


मुट्ठी भर चांवल का दाना

छत पर तुम बिखराओ

भूखे प्यासे इन चिड़ियों के

जीवन तुम बचाओ ।

महेन्द्र देवांगन "माटी"

गोपीबंद पारा पंडरिया

जिला - कबीरधाम (छ. ग)

पिन- 491559

मो.- 8602407353

Email -mahendradewanganmati@gmail.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें