ब्लॉग आर्काइव

शुक्रवार, 6 जनवरी 2017

चींटी की छींक

नदी किनारे मुंह धोने जब
पहुंची चींटी रानी
मुंह पर पानी डाला जैसे
घुसा नाक में पानी ।

लगातार दो छींके आईं
संभल नहीं वह पाई
गिरी हुई बेहोश, होश में
हफ्ते भर ना आई।

शादाब आलम

5 टिप्‍पणियां: