किशन कन्हैया मुरली बजैया , सब के मन को भाये ।
गोपियों संग घूम घूम के, दही और मक्खन खाये।
रास रचैया किशन कन्हैया, सबको बहुत नचाये ।
सब लोगों के दिलों में बसे , सबको खुश कर जाये ।
मुरली की आवाज सुनाकर, मन को शांत कराये ।
गायों के संग घूम घूम कर , ग्वाला वह कहलाये।
गोपियो को छेड़े कन्हैया , सबको खूब तरसाये।
नटखट कन्हैया बंशी बजैया , माखनचोर कलहाये ।
सब कष्टो को दूर करे वह , संकट हरण कहलाये ।
राधा के संग नाचे कन्हैया , संग में रास रचाये ।
कदम्ब पेड़ पर बैठ कन्हैया , मुरली मधुर बजाये
खेल खेल मे किशन कन्हैया , राक्षसो को मार गिराये ।
लोगों के रक्षा खातिर , गोवर्धन को उठाये ।
इन्द्र देव के कोप से, सबका जीवन बचाये ।
प्रिया देवांगन "प्रियू"
गोपीबंद पारा पंडरिया
जिला -- कबीरधाम
छत्तीसगढ़
priyadewangan1997@gmail.com