ब्लॉग आर्काइव

मंगलवार, 28 अगस्त 2018

प्रिया देवांगन "प्रियू" की कविता : किशन कन्हैया



किशन कन्हैया मुरली बजैया , सब के मन को भाये ।
गोपियों  संग घूम घूम के,  दही और मक्खन खाये।
रास रचैया किशन कन्हैया,  सबको बहुत नचाये ।
सब लोगों के दिलों में बसे , सबको खुश कर जाये ।
मुरली की आवाज सुनाकर, मन को शांत कराये ।
गायों के संग घूम घूम कर , ग्वाला वह कहलाये।
गोपियो को छेड़े कन्हैया , सबको खूब तरसाये।
नटखट कन्हैया बंशी बजैया , माखनचोर कलहाये ।
सब कष्टो को दूर करे वह , संकट हरण कहलाये ।
राधा के संग नाचे कन्हैया  , संग में रास रचाये ।
कदम्ब  पेड़ पर बैठ  कन्हैया , मुरली मधुर बजाये
खेल खेल मे किशन कन्हैया  , राक्षसो को मार गिराये ।
लोगों के रक्षा खातिर , गोवर्धन को उठाये ।
इन्द्र देव के कोप से,  सबका जीवन बचाये ।




                            प्रिया देवांगन "प्रियू"
                             गोपीबंद पारा पंडरिया
                            जिला -- कबीरधाम
                            छत्तीसगढ़
                            priyadewangan1997@gmail.com

मंजू श्रीवास्तव की कविता : रक्षा बंधन




भाई बहन के अटूट प्यार का रिश्ता,
राखी का त्योहार है आया |
साथ में ढेरों खुशियाँ लाया |
दो धागों से बंधा हुआ है भाई बहन का प्यार |
भाई ने भी बहना को दिया प्यार का सुन्दर उपहार |

बहना ने बांधी भाई की कलाई पर,
रंग बिरंगी चमकीली सी राखी
बांध के राखी बहना भी,
खुशी से फूली नहीं समाई |
रोली, मिठाई, राखी से
पूजा की थाली सजाई
टीका लगाया माथे पर
और भाई को  खिलाई मिठाई |

भाई ने बहना को दिये नये नये उपहार |
और वचन दिया हर विपत्ति मे
रक्षा करने को तैयार|
बहना बोली, अगले बरस फिर तुम आना,
इस बहना को कहीं भूल न जाना |
इसी तरह सदियों तक बना रहे
भाई बहन का आपस मे प्यार |


                                  मंजू श्रीवास्तव हरिद्वार


सुशील  शर्मा की कविता : भारत रत्न अटल








             ( जन्म 25.12.1925  चिर विश्राम 16.08.2018)



अटल मौन देखो हुआ,सन्नाटा सब ओर।

अंतिम यात्रा पर चले,भारत रत्न किशोर।


भारत का सौभाग्य है,मिला रत्न अनमोल।

अटल अमित अविचल सदा,शब्द शलाका बोल।


राजनीति में संत थे,राष्ट्रवाद सिरमौर।

शुचिता से जीवन जिया,बंद हुआ अब शोर।


धूमकेतु साहित्य के,राजनीति के संत।

अटल अचल अविराम थे, मेधा अमित अनंत।


देशप्रेम पहले रहा,बाकी उसके बाद।

जीवन को आहूत कर,किया देश आबाद।


वर्तमान परिपेक्ष्य में,प्रासंगिक है सोच।

राजनीति के आचरण,रहे न मन में मोच।


अंतर व्यथा को चीरकर,कविता लिखी अनेक।

संघर्षों संग रार कर ,संयम अटल  विवेक।


अंतिम यात्रा पर चले, दे भारत को आधार।

भारत तेरा ऋणी है,हे श्रद्धा के अवतार।





             सुशील  शर्मा  

रविवार, 26 अगस्त 2018



राखी खुशियाँ से भरी ,नेह प्रेम के भाव 
भाई को मिलता सदा ,बहिनों का सद्भाव। 
सावन मनभावन सदा ,हरियाली सब ओर 
खुशहाली के पर्व पर ,नाचे मन का मोर 

रिश्ते दुनिया में कई ,कुछ रिश्ते हैं खास। 
बहना का धागा बना ,भाई का विश्वास।  

रेशम कि डोरी बंधी ,मन में प्रेम अपार। 
भाई से बहना कहे ,तुम हो प्राण अधार। 

रेशम के धागे बने ,मन के बंधन आज 
माथे पर चन्दन लगा ,बहना करती नाज। 

बहिना जब से तू गई ,मन है बड़ा उदास। 
राखी संग बंध गया ,हाथों में विश्वास। 

भाई सरहद पर लड़े ,रख कर देश की आन। 
बहिना की राखी मिली ,बांध कलाई शान। 

सूना सूना सा लगे ,बिन बहना के पर्व। 
काश बहिन होती यदि ,मैं भी करता गर्व।   




             सुशील शर्मा

महेन्द्र देवांगन की रचना : संभल कर चलना




कांटों से भरा है राह राही, संभल संभल कर चलना ।

पग पग में है सतरंगी जाल, बिछाये बैठी छलना ।

अगर पाना है लक्ष्य तो , आगे ही बढ़ते जाना ।

राह कठिन जरुर है , इससे न घबराना ।

चाल तेरी मंद न हो , काली रात से न डरना ।

प्रभात जरुर होगा राही , अंधियारे से लड़ते रहना ।

उदास होकर के तू अपना , गाण्डीव न रख देना ।

कौरव के छल में आकर , समझौता न कर लेना ।

आलस अत्याचार अहं के , जाल में न फंस जाना ।

कर्मठता उत्साह शांति से , ज्ञान की ज्योति जलाना ।

प्यास बुझा दो जन जन की , बनकर निर्झर झरना ।

रहम करो सभी पर , दुखियों का घाव भरना ।





                      महेन्द्र देवांगन "माटी"

                      पंडरिया  (कवर्धा )

                      छत्तीसगढ़ 

                     8602407353

                        mahendradewanganmati@gmail.com

शैलेन्द्र तिवारी की रचना : स्मृति बाज



28 मई, 2011 की रात्रि लखनऊ में एक भीषण आंधी आयी और बारिश हुई जिस कारण शहर की बिजली गुल हो गई तथा जगह-जगह  पेड़ होर्डिग गिर गये। आवागमन प्रभावित हुआ, रात भर अंधेरे में काटना पड़ा। रोज की तरह 29 मई, 2018 को सुबह मैं मार्निग वाक हेतु तैयार होकर इन्द्रा नगर, सेक्टर 25 स्थित स्वर्ण जायंती पार्क के लिये रवाना हुआ। रास्तें में कई पेड़ गिरे हुये दिखे एक दो बिजली के खम्भे भी गिर गये थे। पार्क में भी दो गुलमोहर एक शीशम का पुराना पेड़ गिर गया था। मैने अभी पार्क में प्रवेष ही किया था कि मेरे एक मित्र ने बताया कि अभी आपको याद किया जा रहा था। मेरे पूछने पर बताया कि एक चिड़िया घायल होकर गिरी हुई है। मैं तुरन्त उस दिशा में पहुंचा तो दिखा कि कुछ कौवे शोर मचा रहे हैं और वही पर एक चिड़िया फड़-फड़ा रही है। पास जाकर देखा तो वह एक बाज(shikra) पक्षी था। वैसे तो बाज पक्षी से सभी चिड़िया डरती है, क्योंकि वह घायल था, तो कौवे यदा-कदा उस पर चोट कर रहे थे।
मैं उस पार्क में दैनिक आने वालो में से हूँ तथा पक्षी प्रेमी भी हूँ, तो जानता था कि इसका घोसला शीशम के पुराने पेड़ पर था। सम्भवतः शीशम के पेड़ के गिर जाने के कारण यह रात के अंधेरे में चोटिल हो गया था। मैंने उसे उठाया और देखा कि उसकी एक आं बन्द थी तथा एक पंख के पास थोड़ी चोट लगी थी। मैंने उसे पार्क में बने एक कमरे में रखकर दरवाजा बन्द करवा दिया और अपनी वाक व्यायाम पूरी करने के बाद अपने साथ बाज को घर ले गया। पहली मंजिल के कमरे में ले जाकर अब मैने उसे पूरी तरह से निरीक्षण किया तो देखा कि वो बाज का एक बड़ा बच्चा था जो कि सम्भवतः तेज आंधी के कारण पेड़ के गिरने से उड़कर गिर गया और उसे कौवों ने जख्मी कर दिया था। मैने तुरन्त सबसे पहले सिंरिज से पानी पिलाया थोड़ी देर बाद होम्योपैथिक दवाई उसे दर्द कम करने हेतु पिलाई। क्योंकि कौवो के प्रहार से वह काफी डरा हुआ था ऐसे में उसे आराम की जरूरत थी इसलिये मैने कमरा बन्द कर दिया और अपने आफिसे जाने की तैयारी करने लगा।
आफिस में भी मैने एक दो लोगो से जो कि चिड़ियो के संरक्षण हेतु कार्य करते हैं, जानने की कोशिश करी कि एक चिड़िया की मदद कैसे की जाय पर कोई सही जानकारी नहीं दे सका। शाम को वापस घर पहुचने पर मैने ऊपर जाकर उसे देखा कोई विशेष सुधार नहीं था हा जो उसकी धड़कने बढ़ी हुई थी वो सामान्य हो गयी थी। मैने पुनः उसे दर्द सूजन कम करने की दवाई सिरिंज से पिलाई। आधे घण्टे बाद अण्डें की सफेदी को सिरिंज में भर कर थोड़ा सा पिलाने की कोशिश करीं कुछ मुह में गया कुछ बाहर गिर गया। उसके पंजे और चोंच बहुत धारदार थे। पंजो से मेरे हाथ पर निशान पड़ गये। एक रात कटी तो दुसरे दिन यानि कि 30.05.2011 की सुबह फिर वही दवायी और रात में वही दवाई और अण्डे की सफेदी पिलायी। इस रात को थोड़ा से उसके स्वास्थ्य में सुधार दिखा तथा वो अपनी जगह से चलने फिरने लगा। एक आं बन्द होने के कारण उस तरफ को वह सही प्रकार से देख नहीं पाता था।
यह एक जंगली पक्षी है और इसका घर में पालना मेरे लिये सम्भव नहीं था तथा यह बीमार भी था तो मैं तलाशने लगा कोई ऐसी सुरक्षित जगह मिले हाँ यह ठीक हो सके। एक बार फिर मैने कोशिश करी कि कोई एन.जी.ओं. जो कि चिड़ियों के संरक्षण हेतु कार्यरत हो और इसे बचा सके। लेकिन कोशिशों के बाद यह समझ में आया कि संरक्षण हेतु कार्यरत लोग वातानुकूलित कमरों में बैठकर सेमिनार या गोष्ठियां तो करते हैं पर वास्तविकता में कुछ और हैं फिर भी मै कोशिश करता रहा।
मुझे याद आया कि गौरिया दिवस पर मैने कुछ तस्वीरें स्टेट बायोडायवर्सिटी बोर्ड, उत्तर प्रदेश को भेजी थी तथा हाँ से एक -मेल पर धन्यवाद का संदेश आया था। प्रेषक का नाम प्रतिभा सिंह था वह एक आई एस अधिकारी हैं। मैने उनको -मेल पर सारा वृतान्त बताया और घायल बाज की तस्वीरें भी भेजी। रात में उनका कोई जवाब नहीं आया। मैने अपने बेटे से कहा कि कल सुबह हम स्वयं इसको लखनऊ के जू में जाकर दे देगें हां इसका इलाज भी हो जायेगा उसके बाद लोग इसे कहीं जंगल में छोड़ सकते है।
दूसरे दिन सुबह हम बाज को एक दफ्ती के डिब्बे में रख कर जू लेकर गये, डाक्टर राउन्ड पर थे हमने उनका इन्तजार किया। डाक्टर के आने पर मैं उनके कमरे में गया और सारा वृन्तान्त बताया उन्होने एक आदमी को बुलाकर कुछ निर्देश दिये। हमने डिब्बे से बाहर निकालकर बाज उस आदमी को दिया उसने एक दवाई लेकर बाज की बंद आंख को खोला और दूसरे व्यक्ति ने दवाई आंख में डाली फिर एक दवायी सिरिंज में भरकर उसे पिलायी। मुझसे यह कहा गया कि हां पर इसको रखने की जगह नहीं है अतः अपने साथ लेकर वापस जायें। मैने डाक्टर से अनुरोध किया कि ये तो जंगली पक्षी है। मैं इसे घर पर देख रेख नहीं कर सकता हूं लेकिन नही माने।
हम लोग उसे वापस लेकर जा रहे थे कि मेरे फोन की घंटी बजी। मैंने फोन पर देखा तो प्रतिभा सिंह जी का फोन था मैने बात करी तो सबसे पहले उन्होनें बोला मि. शैलेन्द्र तिवारी क्षमा चाहती हॅू मैने अपका -मेल कल रात में नहीं देखा। आप तुरन्त बाज को लेकर लखनऊ के जू ले जाइये मैने डाक्टर से बात कर ली है वह उसको वही भर्ती कर लेंगे और धन्यवाद आपने एक पक्षी की जान बचाने का प्रयास किया। इससे पहले कि मैं कुछ कहता वह आदमी जिसनें बाज को दवाई पिलाई थी दौड़ता हुआ आया और बोला कि डाक्टर साहब ने आपको बुलाया हैं मै अपने बेटे के साथ वापस डाक्टर के कमरें में गया तो वे बिगडे हुए अंदाज में बोले कि आप पक्षी प्रेमियों की इतनी ड्यटी होती है कि उसको यहाँ तक ले आये। मुझे थोड़ा गुस्सा गया मैने बोला कि यह एक जंगली पक्षी है यदि कबूतर होता तो मैं अपने घर में रख लेता। इतना सुनकर उन्होंने आवाज दी और वही आदमी/कर्मचारी आया और मेरे बेटे के हाथ में पकड़ा हुआ डिब्बा लेकर जू के अस्पताल के अन्दर ले गया।

मैने वापस आते समय जब देखा तो उस आदमी ने बाज को डब्बे से निकाल कर चिड़िया घर के बड़े पिंजरे में डाल दिया। हम दोंनों संतुष्ट होकर वापस घर को लौट आये। अब यह संतुष्टि हो गयी थी कि उसका इलाज भी हो जायेगा और वह अपनी आगे की जिन्दगी वहीं स्थित जंगल में या आस-पास कही और जी लेगा।