ब्लॉग आर्काइव

मंगलवार, 17 दिसंबर 2019

चुटकुले. संकलनकर्ता शरद कुमार श्रीवास्तव





1 आशी-पापा मुझे लिखना आ गया है।
पापा — यह क्या लिखा, पढकर सुनाओ।
आशी- अभी पढना नहीं आता सीख रही हूँ।

2 बेटा- पापा आप बिना देखे दस्तखत कर लेते हैं।
पापा — हाँ बेटा लेकिन क्यों?
बेटा- मेरे रिपोर्ट कार्ड में कर दीजिये।

3 राजू- माली पौधों में पानी दो।
माली- सर तेज पानी बरस रहा है।
राजू- छाता लगा के पानी दो

4 सिपाही- ये बडे ध्यान से कौन मंजिल देख रहा था।
मुसद्दी- पाचवी मंजिल
सिपाही- निकालो पचास रुपए।
मुसद्दी ने खुशी खुशी पचास रुपए दे दिया। उन्हें खुशी इसबात की थी कि वह देख अट्ठारहवी मंजिल थे।

 5 रामू — आज मैंने आफिस से आते समय पांच रुपये बचाये अजय — कुमार कैसे रामू — मैं  बस  पीछे दौड़ कर घर आया अजय — अरे टैक्सी  पीछे दौड़ते तो सौ रुपये बच जाते

6  शौर्य अच्छा यह बताओ कि हिन्दी व्याकरण में एक वचन और बहुवचन किसे कहते हैं शाश्वत-एक वचन से एक वस्तु और बहुवचन एक से अधिक चीजो का होना पता लगे। वेरी सिम्पल। शौर्य- उदाहरण दो शाश्वत- पैजामा ! ऊपर एक वचन और नीचे बहुवचन। वेरी सिम्पल।
मालिक- अरे मोहन फ्रिज  में रखे रसगुल्ले क्या हुए।
मोहन-  फ्रिज साफ करने के लिये आप ने ही तो कहा था ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें