ब्लॉग आर्काइव

गुरुवार, 26 दिसंबर 2019

तितली रानी शरद कुमार श्रीवास्तव









नन्ही नन्ही प्यारी प्यारी
उडती देखो कितनी सारी
रंग बिरंगी गुलाबी पीली
डिज़ाइन दार हरी नीली

आकाश से उडती आती
फूलों पर बैठ ये इठलाती
मैं इसे हूँ छूने जब जाती
डर कर ये दूर उड जाती

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें