ब्लॉग आर्काइव

गुरुवार, 26 दिसंबर 2019

प्रिंसेज डॉल और हैप्पी न्यू ईयर शरद कुमार श्रीवास्तव

















मम्मी-पापा ने खुश होकर आज प्रिन्सेज डॉल के कान मे हैप्पी न्यू ईयर  कहा । प्रिन्सेज सोते-सोते अपने पापा के गले से लिपट गई और आँखें बंद करके ही बोली पापा आज न्यू ईयर है? पापा बोले हाँ बेटा, आज न्यू ईयर है। प्रिन्सेज ने खुश होकर अपनी आँखे खोल दी । प्रिन्सेज खुशी से फूली नहीं समा रही थी । उसकी मम्मी ने भी प्यार करके उसे बिस्तर से बाहर निकाला और कहा कि जल्दी से तैयार हो जाओ स्कूल की देर हो रही है । आज तो तुम्हें नये कपड़ों में स्कूल जाना है । सब बच्चों के लिए टाफी बैलून भी लेकर जाना है ।
प्रिन्सेज जल्दी से तैयार होकर बच्चों के लिये टाफी बैलून के उपहार लेकर स्कूल वैन में बैठ कर स्कूल चली गई । स्कूल पहुंचने पर प्रेयर मे उसकी क्लास टीचर ने और हेड मैम ने भी  सब बच्चों  को हैप्पी न्यू ईयर कहा । प्रिन्सेज ने और सभी बच्चों नेआपस मे बैलून और टाॅफियाँ बाटी और एक दूसरे को न्यू ईयर कहा।  सभी बच्चे बहुत खुश थे।  क्लास टीचर ने  बच्चों को नये वर्ष पर एक दूसरे के साथ लड़ाई झगड़ा भूलकर नये सिरे से दोस्ती करने के लिए कहा सब बच्चों को नये सिरे से पढने मे जुट जाने के लिए भी सलाह दी। 

स्कूल के बाद जब प्रिंसेज घर आई तो पापा ने डॉल को बताया कि उसकी नानी जी ने एक पार्सल भेजा है । पार्सल के साथ हैप्पी न्यू ईयर का कार्ड लगा है। प्रिन्सेज बहुत खुश हुई। नानी जी का  गिफ़्ट पैक खोला गया तो पार्सल से एक सुन्दर सा खिलौने वाला मेढक निकला जो गाना भी गाता है और जो कहानी भी सुनाता है । प्रिंसेज बहुत खुश हुई और  नानी जी की फोटो के सामने नानीजी को उनके प्यारे से गिफ्ट के लिए थैंक्स कहा तो नानी जी अपनी फोटो मे मुस्कराते हुए हैप्पी न्यू ईयर कहती दिखाई पड़ीं ।।


शरद कुमार श्रीवास्तव 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें