ब्लॉग आर्काइव

मंगलवार, 6 अप्रैल 2021

होली की उम॔गें कृष्णा वर्मा की ,चना

 


फाल्गुन मास का यह रंगभरा त्यौहार ,

विविध रंगों के साथ , मस्ती की बहार ।

गुलाल , पिचकारी से खेले हमेशा ,

प्रफुल्लित सा यह भरा अतुल विश्वास ।


खुशियों की उमंगे , अपनों का प्यार 
,
नँगाड़े की धुन में , देखो झूमे सपरिवार ।

भांग की मदहोशी में , दोस्तों का साथ 

जीवन की डोर में , बिखेरता हाथो हाथ ।



चलिए मिलजुल कर करे , प्रेम का प्रसार
 
सद्भावना से मनाए , होली का यह त्यौहार ... 





◆ Happy HOLI ◆
____________________________

✍️ कृष्णा वर्मा , रायपुर  9009091950

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें