एक गांव था । उस गांव में चार लडके रहते थे । चारों लडके बडे़ मेहनती थे। वे अपने माता पिता के खेती के कामों में बहुत मदद करते थे । एक दिन उस गांव में रंगीला नाम का एक आदमी आया । उसके पास एक अनमोल जादुई डिब्बा था । वह गांव के लोगों को उस डिब्बे से अजीबोगरीब जादू दिखाया करता था। जिससे लोग आश्चर्य चकित हो जाते थे । एक दिन रंगीला के हाथ से वह जादुई डिब्बा छूट कर गिर गया जिससे उस गांव में बहुत प्रदूषण फैला । गांव वालों को बहुत नुकसान हुआ । चार साल बीत जाने के बाद भी उस गांव से प्रदूषण किसी तरह से कम नहीं हो रहा था । गांव के लोग बहुत परेशान हो रहे थे । इस पर वे चारो लड़के जो शहर से पढ़ाई कर के आये थे, ने बताया, कि गांव के लोगों को और पेड़ लगाने चाहिए । पेड़ों को लगाने से प्रदूषण नियंत्रण में होता है । गांवालों को उनकी बात समझ में आई । उन्होंने उस साल खूब पेड़ लगाए । अब वहाँ प्रदूषण काफी कम हो गया है और रंगीला भी उस गांव को छोड़कर अन्य किसी स्थान पर चला गया है ।
यशिता गुप्ता
कक्षा 6 एफ
प्रिसिडियम स्कूल
सेक्टर 57, में फील्ड गार्डन
गुरूग्राम, हरियाणा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें