गिनती के है , मेरे दोस्त
कृष्ण कुमार वर्मा
पर सबके सब है , बड़े ही खास ...
भले ही उलझे है अपनी - अपनी
दुनियां में हर पल ,
पर दूर होकर भी , रहते है हमेशा पास ...
कभी छोटी बात पर लड़ना , कभी थोड़ा
सा झगड़ना ,
पर सब भूलकर , फिर से हाथ पकड़ना ...
हो सके इस सफ़र में सब ,
बिछड़ जाए ,
हो सकता है , ये लम्हे फिर
लौट के ना आये ...
पर जब तक है , साथ-साथ है ,
जीवन मे हर्ष और है उल्लास ।
जिंदगी में निराशा , तनाव और
उलझनों के बीच ,
हां !
ये दोस्त मेरे #
दवाईयों के रूप में
दवाईयों के रूप में
बसते हैं ,
सकारात्मकता की एक अलग ही
दुनियां रचते है ....
गिनती के है , मेरे दोस्त
पर सबके सब है , बड़े ही ख़ास !
कृष्ण कुमार वर्मा
चंदखुरी फार्म , रायपुर
9009091950
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें