ब्लॉग आर्काइव

शनिवार, 16 मार्च 2019

गुड़िया की होली ( सार छंद ): प्रिया देवांगन "प्रियू"



























छमछम करती गुड़िया रानी ,
घर आँगन मे आई ।
अपने हाथो रंगे लेकर ,
सबको खूब लगाई ।।
हाथो मे पिचकारी लेकर ,
दादी को  भिगाई ।
दौड़ दौड़ कर गुड़िया रानी ,
सब को रंग लगाई ।।
मम्मी ने पकवान बनाई ,
पापा भांग मिलाये ।
बच्चे बूढ़े सभी जनों ने ,
झूम झूम कर  गाये ।।













प्रिया देवांगन "प्रियू"
पंडरिया 
जिला - कबीरधाम (छत्तीसगढ़)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें