आज फिर कुछ ताजे जोक्स के साथ हाज़िर हूँ..पढिये और मज़ा लीजिये...
1) अगर परीक्षा मे पेपर कठिन हो तो
आंखें बंद करो.
.
गहरी साँस लो और जोर से कहो...
.
.
ये विषय बहुत मजेदार है ...हम अगले साल इसे फिर से पढ़ेंगे..
😀😀😀
2) ग्राहक - भाई चूहे मारने की दवाई देना
दुकानदार -घर ले जाना है.. ?
ग्राहक - नहीं चूहा साथ लेकर आया हूँ ,इधर ही खिला दूँगा..
😁😬😁
3) किसी लड़की की ड्रैस की तारीफ करो...
तो वो थैंक्स बोलेगी...
और अगले दिन दूसरी पहन के आएगी...
और किसी लड़के को बोलो...
टी शर्ट अच्छी दिख रही है...
तो वो साला... महीने भर वही पहन के आएगा..!!!
😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂
4) पति -तुम्हारी सारी सहेलियों को रँग लगाऊँगा...!!
बीवी -मुझे क्यूँ नही,मेरी सहेलियों को क्यूँ...?
पति -जान तुम्हारी स्किन खराब हो जायेगी न..
बीवी -ओह, सो स्वीट..
😍😍😍😍😍😂😂😂
5) मौलवी: "किसी को इस शादी से
ऐतराज़ है ??
.
.
एक आवाज़ आई "हाँ मुझे है.."
.
मौलवी - यार तुम चुप रहो,तुम दूल्हे हो, तुम्हें तो जिंदगी भर ऐतराज़ रहेगा....
😂😂😂😂 😂😜😂😜😂 😜 😂
6) पति पत्नि की लडाई हो गई
आधा दिन चुपचाप गुजारने के बाद पत्नि पति के पास आई और बोली...
" इस तरह झगड़ते अच्छे नहीं लगते..
एक काम करते हैं थोडा आप compromise करो
थोडा मैं करती हूँ..." 😐😐😐
पति बोला ठीक है.. क्या करना है बोलो....!! 😕
पत्नि " आप मुझसे माफी माँग लो....और मैं आपको माफ कर देती हूँ...😂😂 😜😝😛
(संकलित)
अखिलेश चन्द्र श्रीवास्तव
कल्याण मुम्बई
बच्चों आशा है यह जोक्स आपको अच्छे लगे होंगे..यदि आपको उन्हें समझने में कोई परेशानी
जवाब देंहटाएंहो रही हो तो माता पिता या बड़े भाई बहन की भी सहायता ले सकते हैं..