मिलकर साथ चलेंगे
काली कोयल का न्योता
दिल से स्वीकार करेंगे।
----------------
वहाँ मिलेंगे तोता - मैना
बत्तख और कबूतर
डैक बजेगा डांस करेंगे
सारे उछल -उछल कर
मोटी मुर्गी के बतलाओ
कैसे पैर हिलेंगे।
चिड़िया रानी-------------
मोर सजीले पंख खोलकर
सुंदर डांस करेगा
पूरे मन से दौड़ - दौड़कर
सबमें जोश भरेगा
चलो हाथ में हाथ डालकर
हम भी तो मटकेंगे।
चिड़िया रानी-------------
चिड़िया बोली नहीं जानते
कोरोना फैला है
दूरी रखकर बातें करना
नहले पर दहला है
दोनों हाथों को साबुन से
मल-मल कर धोएंगे।
चिड़िया रानी-------------
कौए राजा काँव-काँव कर
सबसे ही बोलेंगे
दूध, जलेबी और मिठाई
के ढक्कन खोलेंगे
लेकिन हमतो ठंडाई को
बाय - बाय बोलेंगे।
चिड़िया रानी-------------
समय कीमती होता है यह
समझो चिड़िया रानी
जो भी करना है कर डालो
ओढ़ो चूनर धानी
समय बीतने पर दावत में
बोलो क्या पाएंगे।
चिड़िया रानी-------------
-----///---💐--///-----
वीरेन्द्र सिंह ब्रजवासी
मुरादाबाद/उ,प्र,
9719275453
दि0 -16/06/2020
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें