भारत के उत्तर प्रदेश में रामपुर नाम का एक गाँव है। जहाँ पर रामपुर पब्लिक स्कूल है। इस स्कूल में दूर दूर से सभी वर्गो अमीर गरीब सब धर्मो के बच्चे पढ़ने आते है। रोहन,आसिफ और नानकी तीन मित्र थे जो इसी स्कूल में पढते थे।रोहन हिन्दू था व हरियाणा का रहने वाला था।आसिफ मुस्लिम था व मुम्बई का रहने वाला था जबकि नानकी सिक्ख था और पंजाब से यहाँ पढने आया था।
तीनों में गहरी मित्रता थी।टोनी का भी इन्हीं की कक्षा में दाखिला हो जाता है ,परन्तु वह किसी से बात नहीं करता था बहुत घमंडी था क्योंकि वह विदेश से आया था।
एक दिन आसिफ ने कहा, टोनी क्या तुम हमारे मित्र बनोगे? तभी टोनी चिल्लाया " no,no I don't want to be your friend. I m a foreigner and I am so special।".
टोनी के चिल्लाने की आवाज़ सुनकर रोहन और नानकी भी वहाँ पहुँच जाते है और टोनी को कहते है , why are you shouting? तुम चिल्ला क्यों रहे हो? हम तो तुमसे दोस्ती करने आये है।
टोनी कहता है "नो -नो तुम तीनों तो एक दूसरे से अलग हो।तुम्हारा खाना,पहनना व भाषा भी अलग-अलग है मैं तुमसे दोस्ती नही कर सकता जाओ मुझे पढ़ने दो।"इतना कह कर वह कक्षा से बाहर चला गया।
तभी खेल के मैदान में फुटबॉल के अध्यापक सभी बच्चों को खेलने के लिये कहते है और कुछ देर बाद ही खेल के बीच में अचानक से बारिश शुरू हो जाती है तथा साथ ही छुट्टी की bell हो जाती है । सभी बच्चे घर के लिये चल पढते है। आसिफ को तभी किसी के चिल्लाने की आवाज आती है help -help और तीनों मित्र स्कूल बैग वहीं छोड़ कर मैदान की और भागते है। वहाँ जाकर देखते है की Tony चिल्ला रहा है। उसका पैर फिसल गया था और उसे बहुत चोट भी लगी थी। बारिश के कारण सभी अध्यापक भी अंदर स्टाफ रूप में चले गये थे।
तीनों मित्रों ने उसे सहारा दे कर उठाने की कोशिश किया , किन्तु इसी बीच आसिफ भी फिसल जाता है और उसे खून निकलने लगता है। उसके खून निकलते देख Tony चिल्लाया," खून -खून, खून तुम्हारा भी खून मेरे खून की तरह लाल रंग का है", तभी आसिफ कहता है कि ,हाँ Tony खून तो सबका लाल रंग का ही होता है। फिर तुम हमे अपने से अलग क्यों समझते हो? हम सब तो एक जैसे हैं सिर्फ वेशभूषा ,खाना और भाषा अलग होने से कुछ फर्क नही पडता है। हम चाहें तो एक दूसरे की भाषा भी सीख सकते है ,तभी नानकी बोलता है" तुम्हे पता है रोहन की मम्मी बाजरे की रोटी बहुत स्वादिष्ट बनाती है "और रोहन कहता है ,"कि नानकी की मम्मी सरसों का साग बहुत स्वादिष्ट बनाती है।"
बातें करते -करते वे staff रुम में पहुँच जाते है। अध्यापिका जी उनको first aid दे देती हैऔर Tony को तीनों मित्रों को धन्यवाद कहने को कहती है Tony को अब समझ आ जाता है कि diversity का अर्थ," अलग-अलग होता है", किंतु इससे प्यार व एकता भी बढ़ती है। Tony तभी तीनों को धन्यवाद कहता है और अब उन सबके साथ मिल कर रहता है।
अंजू जैन गुप्ता
गुरुग्राम
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें