ब्लॉग आर्काइव

बुधवार, 5 अगस्त 2020

रक्षाबंधन ( सरसी छंद) : महेन्द्र देवांगन माटी की रचना






आया रक्षा बंधन भैया, लेकर सबका प्यार ।
 है अटूट नाता य से दे अनुपम उपहार ।।

राखी बाँधे बहना प्यारी, रेशम की है डोर।
खड़ी आरती थाल लिये अब, होते ही वह भोर।।

सबसे प्यारा मेरा भैया, सच्चे पहरेदार।
है अटूट नाता बहनों से, दे अनुपम उपहार ।।

हँसी ठिठोली करते दिनभर, माँ का राज दुलार ।
रखते हैं हम ख्याल सभी का, अपना यह परिवार ।।

राखी के इस शुभ अवसर पर, सजे हुए हैं द्वार ।
है अटूट नाता बहनों से, दे अनुपम उपहार ।।

तिलक लगाती है माथे पर, देकर के मुस्कान ।
वचन निभाते भैया भी तो, देकर अपने प्राण ।।

आँच न आने दूँगा अब तो, है मेरा इकरार।
है अटूट नाता बहनों से, दे अनुपम उपहार ।।

रचना
महेन्द्र देवांगन "माटी"
पंडरिया छत्तीसगढ़
वाटसप -- ‪8602407353‬
mahendradewanganmati@gmail.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें