बिलासपुर से श्री जाविद अली की सुपुत्री कुमारी ऐन कक्षा नवम की छात्रा ने अपनी कुछ मनमोहक चित्रकला के नमूने भेजे । इनके दादा दिवंगत हिदायत अली साहब भी बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे । पिता हिन्दी विभाग की सेवा कर रहे हैं तो माता उर्दू मे डाक्टरेट के बाद लडकियो के विद्यालय मे सेवारत हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें