राजू — नमन मै कभी झूट नही बोलता हूँ.
नमन — अभी तुम कल ही रामू के आने पर कह रहे थे
कि उससे कह दो कि तुम कहीं बाहर गये हो
राजू — मै झूट नहीं बोलता हूँ लेकिन तुम्हे बोलने की
मनाही नहीं है.
2 लड़का दुकानदार से- यें बन्दर की फोटो कितने की है?
दुकानदार चुप
लड़का फिर से- ये बन्दर की फोटो कितने की है?
दुकानदार फिर चुप
लड़का- अरे सुन नही रहे हो , बताओ ना यह बन्दर वाली फोटो कितने की है?
दुकानदार-ये फोटो नहीं आईना है.
3 रमेश अपने दार्शनिक मित्र से अरे इस फटी मच्छरदानी मे पाइप क्यो लगा रहे हो.
मित्र ताकि एक सिरे से मच्छर आयें तो दूसरी तरफ निकल जाएं
4 रामू — हेे भगवान मेरे देश की राजधानी लखनऊ कर दो.
मोहन — अरे अपने देश की राजधानी अच्छी खासी दिल्ली है उसे लखनऊ क्यो करना चाहते हो?
रामू — परीक्षा मे वहीं लिख आया हूँ.
5 अध्यापक नये छात्र से-तुम लगातार मुस्कुरा क्यों रहे हो ?
नया छात्र- जी मेरा नाम खुशी राम है।
शरद कुमार श्रीवास्तव
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें