ब्लॉग आर्काइव

रविवार, 26 फ़रवरी 2017

भुवन बिष्ट की रचना : शिक्षा का अधिकार




शिक्षा का अधिकार

शिक्षा ज्ञान बढ़ायेगी,
मंजिल तक पहुँचायेगी,
बने शिक्षित हर परिवार,
मिला शिक्षा का अधिकार,

सबको पाठ पढ़ाना है,
शिक्षा सबको पाना है,
बहेगी अब ज्ञान की धारा,
शिक्षा का अधिकार हमारा,


शिक्षा की अब ज्योति जलेगी,
हर बालक बालिका पढ़ेगी,
होगा ज्ञान का अब संचार,
मिटे अशिक्षा अत्याचार,


जाति धर्म का भेद न जाने,
शिक्षा सबको है पहचाने,
आओ हम सब भारत भू के,
अंधकार को दूर करें,


शिक्षा की अब ज्योति जलायें,
झलक एकता की दिखलायें,
शिक्षित होगा हर परिवार,
मिला है शिक्षा का अधिकार,
       










  भुवन बिष्ट
  रानीखेत (उत्तराखण्ड)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें