तितली रानी तितली रानी ,
लगती बहुत प्यारी हो ।
दिन भर बागों में घूमती,
तुम कितनी न्यारी हो ।
बच्चों के संग खेला करती,
हाथ कभी न आती हो ।
फूलों का रस चूस चूस कर ,
दिन भर मौज उड़ाती हो ।
रंग बिरंगे पंख तुम्हारे,
तुम सबसे न्यारी हो ।
तितली रानी तितली रानी
तुम कितनी प्यारी हो ।
प्रिया देवांगन "प्रियू"
पंडरिया (कवर्धा )
छत्तीसगढ़
priyadewangan1997@gmail.com
सूंदर बाल गीत..बधाई हो..
जवाब देंहटाएं