एक पागल हाथी था। वह एक गांव मे अक्सर पहुंच जाया करता था और उन गांव वालों के घरों को तोड़ जाया करता था । उस गांव में लोग उस हाथी के रोज रोज परेशान करने से तंग हो गए थे । उन्होंने कई तरीके से उस हाथी को अपने गाँव से भगाने की कोशिश की पर सब तरीके नाकाम रहे ढोल बजाए गये, मशाल भी जलाई गई लेकिन वह हाथी नहीं भागा और रोज ही उसके कारनामे बढते ही जा रहे थे । गांव के लोगों ने एक तरीका सोंचा कि हाथी को अपने गाँव से कैसे भगाए । इसके लिए उन्होंने एक गड्ढा खोदा और उसके ऊपर बहुत घास फूस डाल दिया । जब वह पागल हाथी जब आया तब वह उस गड्ढे में गिर गया और बाहर निकल नहीं पाया और मर गया । इस तरह बुद्धि के प्रयोग से गांव वालों को एक पागल हाथी से उत्पात से छुटकारा मिल गया।
नाव्या कुमार
कक्षा 3
सुपुत्री श्रीमती सुरभि , श्री आशीष कुमार
पीतमपुरा , नई दिल्ली
बुद्धि का सही प्रयोग
जवाब देंहटाएंवाह नव्या जी..बहुत सुंदर कहानी आपकी..बधाई हो..👍💐
जवाब देंहटाएं