बच्चों आज तुम्हें एक महत्वपूर्ण संस्था के विषय में जानकारी दे रही हूँ जिसके बारे मे जानना बहुत जरूरी है |
रेड क्रॉस एक ऐसी संस्था है जिसका उद्देष्य घायलों, रोगियों की देख रेख करना है |
इसकी स्थापना जेनेवा बैंक के कर्मचारी जीन हेनरी ड्यूनैंट (jean henry dunant) ने जेनेवा में सन् १८६३ मे की थी |
युद्ध मे घायलों की सेवा करने वाला कोई नहीं था | हेनरी ने बैंक की नौकरी छोड़कर इस संस्था की स्थापना की |
८ मई को हेनरी ड्यूनैंट जी का जन्म दिवस होता है | इसलिये विश्व मे उनके जन्म दिवस के उपलक्ष मे रेड क्रॉस दिवस मनाते हैं |
तुम लोगों ने ऐम्बुलेंस वैन भी देखी होगी | यह वो गाड़ी है जो घायलों व रोगियों को तुरत अस्पताल पहुँचाती है | गाड़ी के दोनो तरफ लाल रंग से + का चिन्ह बना रहता है और सामने लाल बत्ती जलती रहती है और हॉर्न बजता रहता है इससे ऐम्बुलेंस होने का पता लगता है और लोग किनारे हो जाते हैं |
****"************************
बच्चों, तुम भी कभी किसी को तकलीफ मे देखो, उसकी मदद को हमेशा तैयार रहो ,क्योंकि किसी की सेवा करना मनुष्य का सबसे बड़ा धर्म है |
मंजू श्रीवास्तव हरिद्वार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें