1 रामू ट्रेन में पिछले डिब्बे में सफर कर रहा था कि उस ट्रेन को पीछे से एक इंजन ने टक्कर मार दी । राजू ने शिकायत पुस्तिका में लिखा कि ट्रेन में कोई आखिरी डिब्बा नहीं होना चाहिये । अगर आवश्यक हो तो इसे बीच में होना चाहिये ।
2 एक डाक्टर एक आदमी के पीछे भाग रहे थे । लोगों ने रोक कर पूछा तो डाक्टर बोला यह आदमी दिमाग़ का ऑपरेशन कराने के लिए आया था । बाल कटवाने के बाद भाग रहा है ।
3 शिक्षक : बच्चो दूध न फटे इसके लिए क्या करना चाहिए
एक बच्चा : ूूौसर उसे पी लेना चाहिये ।
4 शिक्षक छात्र से : तूने मेरा दिमाग खराब कर दिया है । अपने पिता को बुलाकर लाना मै तेरे पिता जी से मिलूंगा
छात्र : पिता जी को नहीं ताऊ को लाऊंगा दिमाग के डाक्टर ताऊ है पिताजी नहीं
5 एक मेढक ने एक ज्योतिषी से अपना भविष्य पूछा
ज्योतिषी बोला इस सप्ताह तुम्हारा उद्धार होगा
मेढक खुश हो गया उसने पूछा कैसे?
ज्योतिषी बोला कालेज की बाइलाॅजी के प्रेक्टिकल के क्लास में ।
शरद कुमार श्रीवास्तव
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें