ब्लॉग आर्काइव

सोमवार, 6 जुलाई 2020

प्रिन्सेज डाल और रूपम डॉल : शरद कुमार श्रीवास्तव






आज प्रिन्सेज डॉल की फ्रेन्ड रूपम डॉल उससे मिलने आई है . उसके मम्मी पापा उसे छोड़ कर अस्पताल चेक अप के लिये जा रहे थे तब वे रूपम को प्रिन्सेज के घर छोड़ कर गयें. रूपम डॉल ने मम्मी से अस्पताल जाने की कोई जिद नही की क्योकि उसे मालूम था कि अस्पताल मे बीमार बच्चों के अलावा और किसी बच्चे को नहीं जाना चाहिये. अस्पताल मे कीटाणु बच्चो पर आसानी से अटैक कर सकते हैं जिससे बच्चे बीमार पड़ सकते है और उन्हे इन्जेक्शन लगवाना पड़ सकता है. रूपम के आनेसे प्रिन्सेज बहुत खुश हुई. उसे कुछ समझ मे नहीं आ रहा था कि वह उसक़ो कहाँ से अपनी चीजे दिखाना चालू करे. तभी उसकी बिल्ली दोनो के बीच मे आ गई. रूपम डॉल बिल्ली की म्याऊँ सुन कर खुश हो गई. दोनो डॉल बिल्ली के साथ खेलने लग गईं
इतने मे प्रिन्सेज डॉल की मम्मी आगई बोली पूसी जी तुम्हारे लिये दूध रोटी उधर रख दी है तुम जाओ खाओ रूपम और प्रिन्सेज भी अब कुछ नाश्ता करेंगी करनेदेना बीच मे उन्हे डिसटर्ब नहीं करना. मम्मी फिरदोनो बच्चों को डाइनिंग टेबल पर ले गईं वहाँ उन्होने एक एक गिलास मे दूध एक प्लेट. मे बिस्कुट और जैम लगा कर टोस्ट रख दिये. दोनों बच्चो ने टोस्ट और बिस्कुट तो खा लिया परन्तु दूध पीने मे दोनो को दिक्कत थी दोनों से दूध बिलकुल नहीं पिया जा रहा था तब प्रिन्सेज की मम्मी ने एक कम्पटीशन कर दिया कि जो बच्चा पहले दूध पियेगा उसे प्राइज मिलेगा. अब क्या था प्रिन्सेज डॉल दूूध  धीरे-धीरे पी रही थी कि वही ं रूपम ने गिलास उठा कर गटागट दूध पी लिया. मम्मी ने एक सुन्दर सी रबड़ और एक पेन्सिल रूपम को दे दी . प्रिन्सेज डॉल को बहुत बुरा लगा वह रूपम से उसका प्राइज छीनने लगी . उसे लगा कि वह रूपम सेअच्छी लड़की है अपनी मम्मी पापा का वह बहुत कहना मानती है उसको स्कूल मे रोज स्टार मिलता है लेकिन रूपम को तो बहुत कम स्टार मिलता है इसलिये मम्मी को उसे प्राइज देना चाहिये.. वह रूपम से प्राइज खींच रही कि बीच मे पूसी आकर उसकी फ्राक खींचने लगी . प्रिन्सेज को अपनी प्यांरी बिल्ली की बात समझ मे आगई कि भई ये प्राइज तो जल्दी दूध खतम करने का है कोई अपने घर आये मेहमान की बेज्जती थोडे ही करता है. उसी बीच उसकी मम्मी ने ़दोनो का हाथ मिलवाकर लडाई खतम करा दी
प्रिन्सेज अब रूपम को अपने कमरे मे लेकर गई . वहाँ सुन्दर सुन्दर ट्वाय थे एक झूला भी था बेबी वाली साइकिल थी प्रिन्सेज पहले उसकी ड्राइविंग सीटपर बैठी तब रूपम पीछे से धक्का दे रही थी फिरूपम बैठी तब प्रिन्सेज धक्का देने लगी . प्रिन्सेज. जब साइकिल चला रही थी तब रूपम ने इतनी जोर से साइकिल मे धक्का दिया कि साइकिल दीवार मे टकराते टकराते बची. प्रिन्सेज को फिर अपनी नानी की याद आगई और वह रूपम के साथ अपने खिलौने शेयर करके खेलने लगी. थोड़ी देर बाद रूपम की मम्मी वहाँ आगईं और वह रूपम को लेकर घर चली गई. जाने से पहले उन्होने दोनो बच्चो को चाकलेट भी खाने को दी



शरद कुमार श्रीवास्तव 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें