गए साल का पीछा छोडें
नए साल में गमन करें
अच्छी बातोंको अपनाकर
झुककर सबको नमन करें।
----------------
आशावादी जीवन जी लें
मानवता का अमृत पी लें
वैर भाव की फटी चदरिया
प्रेम पगे धागों से सीं लें
दिलकी हरसूनी बगियाको
आओ मिलकर चमन करें।
गए साल का-------------
सतत प्रेमका दीपक लेकर
सब अंधियारे दूर भगाएं
सदा मौज मस्ती में रहकर
खुशियोंकी गागर छलकाएं
मंगल हो नववर्ष सभी को
दिल से ऐसे जतन करें।
गए साल का--------------
धरती बने स्वर्ग से सुंदर
केवल यही कामना हो
सबके दिलमें ईश बसें यह
मंगलमयी भावना हो
नए साल में पावन मन से
महक लुटाता हवन करें।
गए साल का--------------
सुख समृद्धि रहे जीवन में
जन -जीवन का मान रहे
सकल विश्व मेंभारत माँकी
अजब अनोखी शान रहे
वैमनस्यता का धरती से
हमसब मिलकर पतन करें।
गए साल का-------------
वीरेन्द्र सिंह ब्रजवासी
मुरादाबाद/उ,प्र,
9719275453
--------💐💐💐----------
सभी को नया साल बहुत बहुत मंगलमय हो।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें