बच्चो मास्क लगाना सीखो,
विपदा दूर भगाना सीखो,
तंदरुस्त रहकर दुनियाँ में,
खुलकरके मुस्काना सीखो।
काल बने इस कोरोना को,
लड़कर स्वयं हराना सीखो,
नियतसमय सबके हाथोंको,
साबुन से धुलवाना सीखो।
बासी खाना छोड़ सर्वदा,
ताज़ा खाना, खाना सीखो,
बाहर से आने पर बच्चो,
मलमल जिस्म नहानासीखो।
खेल -खेल में दो गज दूरी,
सबके साथ बनाना सीखो,
लापरवाही बुरी बात है,
केवल यह समझाना सीखो।
नहीं दवाई, नहीं ढिलाई,
यही मंत्र दोहराना सीखो,
बिना बात ही कोरोना से,
बिल्कुल मत घबराना सीखो।
रोग मुक्ति के लिए बने इस,
टीके को अपनाना सीखो,
विश्व मुक्त हो कोरोना से,
गीत हृदय से गाना सीखो।
----💐---💐----
वीरेन्द्र सिंह ब्रजवासी
मुरादाबाद/उ,प्र,
9719275453
09/01/2021
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें