ब्लॉग आर्काइव

सोमवार, 26 जुलाई 2021

"वादा" रचनाकार प्रिया देवांगन "प्रियू"

 


वादा कर के आप, कभी तुम भूल न जाना।
रखना हर पल याद, हमेशा साथ निभाना।।
कच्ची पक्की डोर, बनी है सब की यारो।
थामे रहना हाथ, खुशी आयेगी प्यारो।।

करना ऐसा काम, नाम होगा जग सारा।
देना खुशी अपार, मिटेगा सब अँधियारा।।
वादा कर के आप, कभी ना पीछे जाना।
लेकर अपनी जीत, लौट कर वापस आना।।



प्रिया देवांगन "प्रियू"
पंडरिया
जिला - कबीरधाम
छत्तीसगढ़

Priyadewangan1997@gmail.com

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें