1
ट्रेन से एक यात्री नें ट्वीट करके रेल विभाग में..शिकायत भेजी ...!!
'' बाकी सुविधायें भले ही न बढ़ायें
पर लैट्रिन में मग्गे की चैन की
लंबाई इतनी तो बढ़ा दें कि वह
मुकाम तक तो पहुंच सके .."
रेल्वे विभाग की तरफ से रिप्लाई आया ...!!!
" मग्गा चैन से बंधा है, आप नहीं .. कृपया....अपना मुक़ाम मग्गे तक ले
जायें..."
😝😝😝😝😝
2
डॉक्टर की रात को अचानक नींद
खुली..उसने देखा की उसका टॉयलेट पूरी तरह से ब्लाक हो गया है ..
उसने अपनी पत्नी से कहा- मैं अभी प्लम्बर को बुलाता हूं ..!!
पत्नी ने समझाया - तुम प्लम्बर को रात को तीन बजे मत बुलाओ ..!!
मैं तो बुलाऊँगा डॉक्टर अड़ गया..बोला "
हम भी तो जाते हैं रात को अगर कोई मरीज बीमार हो जाये ..!!
उसने प्लम्बर को फोन किया... शिकायत की ..और उसे रात को ही आने को कहा .."
प्लम्बर ने सुबह आने को कहा तो डॉक्टर ने फिर से वही बात कही.... अगर मैं रात को मरीज देखने जा सकता हूं तो तुम क्यों नहीं आ सकते ..?
आधी रात को 3:30 बजे प्लम्बर आँखों को मसलता हुआ पहुंचा ..डॉक्टर ने उसे ब्लाक टॉयलेट दिखाया..!!
प्लम्बर बाहर गया वहां कुछ टैबलेट पड़ी थी ..उसने दो उठाई ..टॉयलेट में डाली और डॉक्टर से कहा- हर आधे घंटे के बाद एक-एक बाल्टी पानी डालते रहना अगर कोई फर्क नहीं पड़े तो सुबह फिर से मुझे कॉल करना..हो सकता है कि एण्डोस्कोपि करना पडे ..!!
😝😝😝😝😝😝😝😝😝😝
लाओ 2000/- मेरी फीस...
😉..
3
आधा बचपन तो साला इसी कन्फ्यूजन में बीत गया कि समबाहु... विषमबाहु और समद्विबाहु त्रिभुज के नाम हैं ..या राक्षसों के...
😜😝😝😂
4
एक लड़की रोज सुबह 10 बजे पेड़ की डाल पर बैठ जाती....और शाम को 5 बजे उतर जाती...!!
.
.
.वजह.....
.
.
.
MBA करके वोह पागल हो गई थी
खुद को ब्रांच मैनेजर समझती थी..
(इसी लिये (ब्रांच)पेंड की डाली पर रोज़ आ बैठती थी)
😜😝😝😝
5
एक महत्वपूर्ण प्रश्न..मुझे पता है बहुतायत लोग इसका सही उत्तर नही दे पाएंगे..
प्रश्न...कांटो भरे रास्ते पे कौन आपका साथ देगा…?
संभावित उत्तर..
1) पति / पत्नी ....न
2) भाई / बहन ....न
3) प्रेमी / दोस्त ... जी नहीं..
याद रखिये एकमात्र आपकी ‘चप्पल’ ही हर जगह आपका साथ देगी…....!!..
RIGHT...!!
हर बार emotional होने की जरूरत नही...
कभी Practically भी सोंचा करिये ..!!
😂😂😂😂😂
6
प्राइमरी क्लास में मास्टर साहब गणित सिखा रहे थे...
.
.
मास्टर साहब – “ बेटा, मान लो मैंने तुम्हें 10 लड्डू दिए ..!! ”
.
.
पप्पू – “ क्यों मान लूँ … आपने तो मुझे एक भी नहीं दिया ..? ”
.
.
मास्टर साहब – “अरे मान ले न ..! मानने में तेरे बाप का क्या जाता है ..? ”
.
.
पप्पू – “ ठीक है .. ”
.
.
मास्टर साहब – “ हाँ, तो उसमें से 5 तुमने मुझे वापस दे दिये … तो बताओ तुम्हारे पास कितने लड्डू बचे..? ”
.
.
पप्पू – “ 20 ...!!”
.
.
मास्टर साहब – “ कैसे ..? ”
.
.
पप्पू – “ मान लीजिए ना ..मानने में आपके बाप का क्या जाता है.."
😠😝😝😝😳
7
पत्नी -” सुनो जी, मैंने नए डिटर्जेन्ट से अपना नया सूट धोया और वो छोटा हो गया। अब क्या करूँ ? ”
.
.
पति—” उसी डिटर्जेन्ट से नहा भी ले….फिट आ जाएगा। ”
😜😝😝😝😝
8
देश के युवाओं के लिए एक आवश्यक संदेश....!!
"अगर आप देश बदलना चाहते हो तो अभी बदल डालो,"
"क्योंकि ”
अगरआपकी शादी हो गईं तो आप देश तो क्या..
"टीवी का चेनल भी नहीं बदल पाओगे "
😜😜😂😂😂😂😂😂😂😭😂😂
-9
शुक्र है कि जब हम स्कूल में पढ़ते थे
तो वहाँ कोई एग्जिट पोल जैसा
सिस्टम नही होता था.. ..!!
वर्ना घर वाले रिजल्ट आने से पहले
एक बार और कूट देते ...
😢😂🤘😂😂😂😒😰😰😰😭😭
10
🍃राजस्थानी छात्र ने सारी फ़िज़िक्स को हिला डाला...🍂
टीचर: कौनसा लिक्विड और सॉलिड मिल कर गैस बनाते है..??
छात्र: दाल-बाटी... !!!
😅😆😝😂😜🤓😎
11
अब सब जोक्स का " बाप"..
😁😁😁
वैक्यूम क्लीनर बेचने वाले सेल्समैन ने दरवाजा खटखटाया🚪
एक महिला ने दरवाजा खोला पर इससे पहले कि वो मुहँ खोलती...
सेल्समैन तेजी से घर में घुसा और *गोबर* का थैला घर के कारपेट पर खाली कर दिया...
सेल्समैन-"मैडम....
हमारी कम्पनी ने सबसे शानदार वैक्यूम क्लीनर बनाया है..."
अगर मैं अपने शक्तिशाली वैक्यूम क्लीनर से अगले 3 मिनट में इस गोबर को साफ नहीं कर पाया तो मैं इसे खुद *खा* जाऊँगा... "
महिला-" क्या तुम इसके साथ चिली सास लेना पसन्द करोगे...?"
सेल्समैन-"क्यूँ मैडम ..??"
महिला-"क्यूँकि घर में *बिजली* नहीं आ रही है.. .!!"
😂😂😃😂😂😂
अखिलेश चन्द्र श्रीवास्तव
आपका दिन शुभ हो...
(आज की प्रस्तुति समाप्त)👍💐
अखिलेश चंद्र श्रीवास्तव
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें