नया वर्ष लाए खुशियों के,
अनगिन भरे पिटारे,
शुभ संदेश मिलें रोजाना,
चमकें भाग्य सितारे।
रूठी खुशियां वापस लौटें,
लौटें सभी सहारे,
बीती बातें भूल दिलों के,
खोलें नूतन द्वारे।
हरपल हीआशीष बड़ों का,
आकर तुम्हें दुलारे,
रिद्धि,सिद्धि,समृद्धि सर्वदा,
होवे साथ तुम्हारे।
-- 💐💐💐💐--
नव वर्ष 2022 की मंगल कामना के साथ।,,,,,,
वीरेन्द्र सिंह "ब्रजवासी"
मुरादाबाद/उ.प्र.
ठ 9719275453
----------
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें